कोरोना के कारण रांची का पहाड़ी मंदिर बंद, बाहर से ही पूजा करते दिखे श्रद्धालु

7/6/2020 3:53:07 PM

 

रांचीः कोरोना संकट के कारण आज श्रावण मास के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में रौनक देखने को नहीं मिली। साथ ही रांची का पहाड़ी मंदिर भी बंद रहा। वहीं श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर के बाद से ही प्रार्थना की गई।
PunjabKesari
कोरोना की रोकथाम के लिए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि सावन महीने में पहाड़ी मंदिर में किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा। साथ ही मंदिर के पुजारी के अतिरिक्त किसी भी अन्य व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। केवल पुजारी ही भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करेंगे। हालांकि, श्रद्धालुओं के द्वारा इन वेबसाइट पर जाकर भगवान के ऑनलाइन दर्शन किए गए।
https://www.facebook.com/ranchipahari.mandir.5 
https://paharimandirranchi.com/index.php
PunjabKesari
वहीं कोरोना के चलते इस बार श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया गया है लेकिन विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पुजारियों के द्वारा सुबह पूजा-अर्चना की गई। इसका सीधा ऑनलाइन प्रसारण भी किया गया। बता दें कि झारखंड सरकार के द्वारा लॉकडाउन की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static