गिरिडीह में दिखा तेज रफ्तार का कहर, ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में 2 लोगों ने गंवाई जान

Sunday, May 25, 2025-01:07 PM (IST)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना गिरिडीह-धनबाद राजमार्ग पर मोहलीडीह नदी के पास हुई तथा इसमें 7 मवेशियों की भी मौत हो गई। गिरिडीह के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जीतवहन उरांव ने कहा, ‘‘यह टक्कर मवेशियों से लदे एक ट्रक और सीमेंट से लदे दूसरे ट्रक के बीच हुई। दोनों ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'' उन्होंने कहा कि हादसे के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static