चक्रवाती तूफान YAS से झारखंड में हाई अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Monday, May 24, 2021-04:13 PM (IST)

रांचीः बंगाल की खाड़ी में बने यास चक्रवर्ती तूफान 23 मई को और मजबूत होकर सीवियर साइक्लोन में तब्दील हो गया है। तूफान के असर से 25 मई को झारखंड के दक्षिणी इलाके पश्चिमी सिंहभूम सरायकेला खरसावां इलाके में भारी से भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।

वहीं 26 मई को संथाल इलाके को छोड़ झारखंड में लगभग 16 जिलों में भारी बारिश की चेतवानी मौसम विभाग ने दी है। इस दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा के भी चलाने की संभावना है। इधर विभाग के अनुसार 27 को भी कमोबेश इसी तरह के हालात बने रहेंगे और 28 मई से बारिश में थोड़ी राहत मिल सकती है।

इससे पूर्व 24 तारीख यानी आज तूफान और मजबूत हो कर नॉर्थवेस्ट की ओर बढ़ेगा। इसमें बंगाल की तराई क्षेत्र उड़ीसा बांग्लादेश वैस्टकोट इलाके प्रभावित होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static