CM हेमंत सोरेन ने 73वें गणतंत्र दिवस की राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं, दुमका में किया झंडोत्तोलन
Wednesday, Jan 26, 2022-12:59 PM (IST)

रांचीः गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ने दुमका में झंडोत्तोलन किया। इस दौरान उन्होंने ने 73वें गणतंत्र दिवस की राज्यवासियों को शुभकामनाएं भी दी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि समस्त देश और झारखण्डवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार। आपकी सरकार संविधान की भावनाओं के अनुरूप राज्य के सर्वांगीण विकास एवं जनता का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा, लगन एवं तत्परता के साथ काम कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने आगे कहा कि सरकार ने ऐसे झारखण्ड के निर्माण का सपना देखा है जो भय, भूख एवं भ्रष्टाचार के साथ-साथ अपराध एवं उग्रवाद से मुक्त हो, जहां सभी की बातें सत्ता के उच्च स्तर तक पहुंचे और लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर व्यक्ति का अधिकार सुरक्षित हो सके|