प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की दिशा में हेमंत सरकार पूरी तरह कृत संकल्प: श्रम मंत्री

9/27/2020 4:41:07 PM

चतराः झारखंड के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि राज्य में हेमंत सोरेन सरकार प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित है।

भोक्ता ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण एक राज्य है। यह देश की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि यहां रोजगार के कई संसाधन मौजूद हैं और प्रवासी मजदूरों को व्यापक स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। इसलिए उन्हें कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है। इस निमित्त कारगर पहल करते हुए सरकार ने लेबर नेट कंपनी के साथ एक करार किया है, जिसके माध्यम से मजदूरों को उनके कौशल के हिसाब से रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

श्रम मंत्री ने कहा कि राज्य में अभी तक कुल 16 लाख मजदूर निबंधित किए जा चुके हैं। सरकार सभी को शर्ट -पैंट और साड़ी उपलब्ध करा रही है। उन्होंने झारखंड भूमि दाखिल-खारिज विधेयक-2020 को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मंत्रिमंडल ने इस विधेयक को मंजूरी दे दी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा में लाए जाने के पूर्व विधेयक की बारीकियों पर ध्यान देते हुए उसे और भी सशक्त बनाकर जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static