राहुल गांधी को गुजरात उच्च न्यायालय ने भी आइना दिखा दिया: रघुवर दास

Friday, Jul 07, 2023-07:18 PM (IST)

Ranchi: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 'मोदी' उपनाम के बहाने पूरे ओबीसी समाज को गाली देने के मामले में राहुल गांधी को गुजरात उच्च न्यायालय ने भी आइना दिखाया है।

दास ने कहा कि राहुल गांधी जानबूझ कर ऐसी टिप्पणियां करते हैं, जिसके बहाने वे पूरे समुदाय को निशाना बनाते हैं। ओबीसी समाज से माफी मांगना तो दूर वंशवाद की मानसिकता से ग्रस्त राहुल जी समेत कांग्रेस के नेता अभी भी उस बयान को सही ठहराने में लगे हुए हैं।

दास ने कहा कि आज के कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर ओबीसी समाज के साथ न्याय किया है। दास ने कहा कि मैं गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static