गोड्डा: राजमहल में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सीआईएसएफ ने हवा में चलाई गोलियां

1/20/2022 4:21:37 PM

गोड्डाः झारखंड में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की इकाई राजमहल परियोजना के खदान क्षेत्र में बुधवार को कोयला तस्करी करने वाले लगभग 200 लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के जवानों ने हवा में दो गोलियां चलायीं।

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस उपाधीक्षक शिवशंकर तिवारी ने बताया कि घटना लालमटिया थाना क्षेत्र के लोडिंग सेलो के पास की है। उन्होंने बताया कि आसपास के ग्रामीणों सहित कोयला तस्करों की भीड़ ने लालमटिया खनन क्षेत्र से फरक्का जा रही कोयला लदी मालगाड़ी को जबरन रोका और कोयले की लूट शुरू कर दी।

सीआईएसफ के जवानों द्वारा रोके जाने पर भीड़ ने उनपर पथराव शुरू करदिया जिससे बचाव के लिए जवानों को हवा में दो गोलियां चलानी पड़ीं। तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static