Ghatsila Assembly By-Election 2025: नाम वापसी के बाद अब चुनावी मैदान में 13 उम्मीदवार, 11 नवम्बर को होगा मतदान
Saturday, Oct 25, 2025-09:19 AM (IST)
Ghatsila Assembly By-Election: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जानकारी दी है कि घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव में नाम वापसी के बाद अब 13 उम्मीदवार मैदान में रह गए।
के. रवि कुमार ने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन यानी 24 अक्टूबर को एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिए और इस प्रकार अब उप चुनाव में अब 13 उम्मीदवार रह गए हैं। चुनाव संबंधी अन्य प्रक्रियाएं प्रारम्भ हो गई है। ज्ञातव्य हो कि 11 नवम्बर को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदान एवं 14 नवम्बर को मतगणना की तिथि निर्धारित है।

