Ghatshila By-Election: घाटशिला उपचुनाव में JMM ने झोंकी ताकत, कल से शुरू CM हेमंत और कल्पना सोरेन की कई चुनावी सभाएं व रोड शो

Sunday, Nov 02, 2025-10:45 AM (IST)

Ghatshila By-Election: घाटशिला उपचुनाव नजदीक है। पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन से खाली हुई इस सीट पर 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी। वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपनी कमर कस ली है।

कल से पूर्वी सिंहभूम में रैलियां व रोड शो करेंगे CM हेमंत और कल्पना सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन घाटशिला उपचुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रचार अभियान के तहत 3 नवंबर से पूर्वी सिंहभूम में रैलियां व रोड शो करेंगे। झामुमो प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने बताया कि सोरेन और उनकी पत्नी पार्टी उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन के चुनावी प्रचार को गति प्रदान करेंगे। सारंगी ने जोर देकर कहा, ‘‘वे हमारे स्टार प्रचारक हैं और उनकी मौजूदगी हमारे उम्मीदवार की आसान जीत सुनिश्चित करेगी।'' पार्टी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, झामुमो प्रमुख सोरेन तीन नवंबर को अपराह्न एक बजे मुसाबनी के कुइलिसुता मार्शल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जबकि चार नवंबर को गांडेय विधायक कल्पना सोरेन घाटशिला के गालूडीह अंचल मैदान में दोपहर 12 बजे और उसके बाद गुड़ाबांदा के सिंहपुरा जयघंटापुर मैदान में दोपहर ढाई बजे जनसभा को संबोधित करेंगी।

मुख्यमंत्री छह नवंबर को दामपाड़ा, सात नवंबर को धालभूमगढ़ और आठ नवंबर को घाटशिला के ताम्र प्रतिभा मैदान में रैलियां करेंगे। कल्पना सोरेन उसी दिन मऊभंडार में एक जनसभा को संबोधित करेंगी और जादूगोड़ा से मुसाबनी तक रोड शो का नेतृत्व करेंगी, जिसमें सिदो-कान्हू चौक, सुरदा क्रॉसिंग और मुसाबनी बस स्टैंड पर नुक्कड़ सभाएं शामिल हैं। ज्ञात हो कि घाटशिला में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाबूलाल सोरेन से है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static