Ghatshila By-Election: BJP प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने भरा नामांकन, पिता चंपई सोरेन भी रहे मौजूद
Friday, Oct 17, 2025-03:16 PM (IST)

Ghatshila By-Election: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बुधवार को पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को घाटशिला विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों के बीच सीधी टक्कर है।
वहीं, घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन से पहले उन्होंने अपने पैतृक गांव के जाहेर स्थान में पूजा-अर्चना की। नामांकन के दौरान बाबूलाल सोरेन के पिता चंपई सोरेन भी मौजूद थे। इसके अलावा आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी समर्थन देने पहुंचे थे।
बता दें 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे। मालूम हो कि नयी दिल्ली में 15 अगस्त को रामदास सोरेन के निधन के बाद से यह सीट रिक्त हो गई थी। बाबूलाल सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे है। बाबूलाल सोरेन ने 2024 का विधानसभा चुनाव इस सीट से लड़ा था, लेकिन वह रामदास सोरेन से 22,464 मतों के अंतर से हार गये थे।