CM हेमंत से मिले हॉकी इंडिया के महासचिव, FIH ओलंपिक क्वालीफायर के समापन समारोह में शामिल होने का दिया निमंत्रण
Sunday, Jan 14, 2024-11:20 AM (IST)

Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से बीते शनिवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में विकास आयुक्त अविनाश कुमार, खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सुशांत गौरव एवं हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने मुलाकात की।
ये भी पढ़ें: Jharkhand: मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य नमो पतंग उत्सव आयोजित करेंगे सांसद संजय सेठ
इस अवसर पर उन्होंने एफ आई एच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के समापन समारोह के अवसर पर सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री सोरेन को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम आने का आमंत्रण दिया।
ये भी पढ़ें: ED ने CM हेमंत को भेजा 8वां समन, 16-20 जनवरी तक जवाब के साथ हाजिर होने को कहा
बता दें कि बीते शनिवार को एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। रांची के मोराबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में ही मैच खेले जाने हैं। मैच में दर्शकों के लिए निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है। मोरहाबादी में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।