Jharkhand: बाढ़ का खतरा! साहिबगंज में गंगा नदी खतरे के निशान के पार, 20 हजार लोग प्रभावित; सभी स्कूल बंद

Tuesday, Aug 12, 2025-09:16 AM (IST)

Jharkhand: झारखंड के साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर सोमवार को खतरे के निशान को पार गया और जिले में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण लगभग 20 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

सभी स्कूल बंद

अधिकारी ने बताया कि एहतियाती उपाय के तौर पर जिले के बाढ़ प्रभावित या निचले इलाकों में स्थित सभी सरकारी और निजी स्कूलों को मंगलवार तक बंद कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिले में लगभग 50 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। गंगा का जलस्तर सोमवार को 28.61 मीटर दर्ज किया गया, जबकि खतरे का स्तर 27.25 मीटर है। 

जिले के पांच प्रखंडों में बाढ़ जैसी स्थिति 

साहिबगंज के अतिरिक्त कलेक्टर गौतम भगत ने बताया, ‘‘गंगा नदी के किनारे स्थित घरों में पानी घुस गया, जिससे जिले के पांच प्रखंडों में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण अनुमानित 15 हजार से 20 हजार लोग प्रभावित हुए हैं।'' उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रभावित लोगों को चावल, गुड़, माचिस, मोमबत्तियां और प्लास्टिक तिरपाल उपलब्ध करा रहा है। 

विभिन्न ब्लॉकों में लगभग 50 राहत शिविर की स्थापना

भगत ने कहा, ‘‘हमने प्रभावित लोगों के लिए विभिन्न ब्लॉकों में लगभग 50 राहत शिविर भी स्थापित किए हैं, लेकिन वे अपने घर छोड़ना नहीं चाहते। अगर स्थिति और बिगड़ती है, तो उन्हें राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।'' बाढ़ प्रभावित व्यक्ति मोहन पासवान ने कहा, ‘‘हर मानसून के मौसम में हम इस क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति देखते हैं। हमें राहत शिविर में जाने के लिए कहा गया है, लेकिन घरेलू सामान और पालतू मवेशियों के साथ वहां जाना आसान नहीं है।'' 

एक जून से 11 अगस्त के बीच 863 मिलीमीटर बारिश

साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, ‘‘जिले में गंगा नदी के किनारे स्थित बाढ़ प्रभावित सरकारी और निजी स्कूल छात्रों और शिक्षकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 11 अगस्त और 12 अगस्त को बंद रहेंगे।'' साहिबगंज के उपायुक्त (डीसी) हेमंत सती ने भी लोगों से गंगा नदी के किनारे जाने से बचने का आग्रह किया। साहिबगंज नगर परिषद के ‘सिटी मैनेजर' बीरेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के 28 में से 10 वार्ड बाढ़ से प्रभावित हैं। झारखंड में 17 जून को मानसून के आगमन के बाद से भारी बारिश हो रही है। राज्य में एक जून से 11 अगस्त के बीच 863 मिलीमीटर बारिश हुई, जो औसत बारिश 616.5 मिलीमीटर की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static