हजारीबाग के पहाड़ी इलाके से 4 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, हथियार व अन्य सामान जब्त

10/20/2021 4:28:24 PM

 

हजारीबागः झारखंड में हजारीबाग जिले के कैनरी पहाड़ी इलाके में चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और अन्य सामान जब्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौठे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल को घेरकर सोमवार देर रात बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी बिहार के नालंदा जिले से हैं। चौठे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी एक अंतर-राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं और वे बिहार के पटना तथा नालंदा जिले में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं। उन्होंने बताया कि समूह के अन्य तीन सदस्य भागने में सफल रहे जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ एम एम की दो राइफल और 10 कारतूस समेत अन्य चीजें बरामद कीं। उन्होंने कहा कि अपराधियों ने यह स्वीकार किया कि वे पटना के कंकरबाग कालोनी में प्रमुख आभूषण दुकान में लूट के मामले में शामिल थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को मंगलवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static