पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने पार्टी सांसद सुनील सोरेन पर लगाया गुटबाजी का आरोप
Wednesday, Sep 16, 2020-02:04 PM (IST)

जामताड़ाः झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी विधायक रणधीर सिंह (Randhir Singh) ने मंगलवार को अपने ही दल के सांसद सुनील सोरेन (Sunil soren) पर पार्टी में गुटबाजी करने का आरोप लगाया है।
पूर्व मंत्री ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में दुमका सांसद सुनील सोरेन (Sunil soren) पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोरेन जितने गंभीर जिले में फोटो पर नाम लिखवाने के लिए है, यदि विकास योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए गंभीर रहते तो आज क्षेत्र का कायाकल्प हुआ रहता। सांसद को दुमका के विकास कार्यों से कोई मतलब नहीं है और वह केवल अपना नाम शिलापट पर अंकित करने को लेकर गंभीर हैं।
भाजपा विधायक ने कहा कि भाजपा सांसद जब क्षेत्र आते हैं तो उन्हें सूचना तक नहीं दी जाती है। शिलापट पर नाम अंकित करना यह विशेषाधिकार है। राज्य संपोषित योजनाओं पर विधायक का नाम अंकित होगा जबकि केंद्र संपोषित योजनाओं पर सांसद और विधायक दोनों के नाम रहेंगे। यदि वह इतने ही शिलापट पर नाम को लेकर गंभीर हैं तो सांसद निधि से योजनाएं लाएं और शिलापटों पर अपने नाम अंकित कराएं।