Palamu News: पलामू में ग्रामीणों के हमले में पांच वन रक्षक घायल, अवैध पत्थर जब्त करने गई थी वन विभाग की टीम

Monday, Mar 24, 2025-08:36 AM (IST)

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में ‘अवैध रूप से खनन किये गये पत्थरों' को जब्त करने गए वन रक्षकों पर ग्रामीणों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसमें पांच वन रक्षक घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

अवैध पत्थरों को जब्त करने गई थी वन विभाग की टीम

उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अवध यादव ने बताया कि यह घटना छतरपुर थानाक्षेत्र के बांसडीह जंगल में हुई। यादव ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि बांसडीह जंगल में अवैध रूप से पत्थरों का खनन कर भंडारण किया जा रहा है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 16 वनरक्षकों की एक टीम शनिवार देर रात घटनास्थल पर पहुंची जहां उन्हें पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर मिले।

इन वन रक्षकों में से एक आशुतोष तिवारी ने कहा, ‘‘जैसे ही हमने वाहनों को जब्त किया, महिलाओं और बच्चों समेत ग्रामीण वहां एकत्र हो गए और उन्होंने हम पर हमला कर दिया जिसके बाद एसडीपीओ और अन्य अधिकारियों ने हमें बचाया।'' तिवारी उन वनरक्षकों में शामिल हैं जो ग्रामीणों के इस हमले में घायल हो गये। घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static