Dumka News... बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेले की तैयारी पूरी, आज किया जाएगा उद्घाटन

Thursday, Jul 10, 2025-02:22 PM (IST)

दुमका: झारखंड के दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में कल यानी 11 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के क्रम में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और विश्वास के साथ मेला संचालन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि आज मेला का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा, जो 9 अगस्त 2025 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जलार्पण मार्ग, आवासन, मंच व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुव्यवस्थित किया गया है।

सिन्हा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मेला की तैयारी में जुटे सभी विभागों के बीच समन्वय कायम कर सभी कार्यों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। समूचे मेला क्षेत्र को आकर्षक विद्युत सज्जा से सुसज्जित किया गया है, जिससे श्रद्धालु अलौकिक अनुभव प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही 9 अगस्त 2025 तक चलने वाले इस मेले के लिए प्रशासनिक स्तर पर 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static