साहिबगंज में टला बड़ा हादसा! पत्थर से लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरा-तफरी
Thursday, Jul 03, 2025-05:43 PM (IST)

Sahibganj News: झारखंड के साहिबगंज जिले में एक रेलवे यार्ड में पत्थर से लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। यह घटना झारखंड के साहिबगंज जिले में पूर्वी रेलवे के अंतर्गत आने वाले बड़हरवा रेलवे यार्ड में घटी। पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने बताया, "मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पलट गए। घटना से कोई परिचालन प्रभावित नहीं हुआ। हम इस संबंध में अधिक जानकारी जुटा रहे हैं।"
बताया जा रहा है कि रैक में गिट्टी लोड था। मालगाड़ी खड़ी अवस्था में थी। मालगाड़ी के रैक अचानक आगे की ओर लुढ़कने लगे और देखते ही देखते कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ते चले गए। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग की भीड़ लग गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
साहिबगंज के भोगनाडीह में हूल दिवस पर उपद्रव करने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार, हथियार और गोली भी बरामद
