युवक ने की आत्महत्या, पति का शव देख गर्भवती पत्नी ने भी छत से छलांग लगाकर दे दी जान
Sunday, Jul 21, 2024-12:10 PM (IST)
चतरा: झारखंड के चतरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब एक दंपती ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के नगवां मोहल्ला का है। जानकारी के मुताबिक कुलदीप रिटायर्ड और रश्मि कुमारी की शादी 1 साल पहले हुई थी। रश्मि कुमारी 8 माह की गर्भवती थी। गुरुवार की रात कुलदीप ने जहर खा लिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं, कुलदीप की मौत का गम रश्मि कुमारी सहन नहीं कर पाई, जिसके बाद उसने भी छत से छलांग लगा ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
यह कदम उठाने की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गयी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे से परिवार के लोग संभल भी नहीं पाए थे