Jharkhand: निरीक्षण ट्रेन में लगी आग, घंटों बाधित रहीं रेल सेवाएं; इस क्षेत्र का है मामला

Friday, Jan 10, 2025-04:59 PM (IST)

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में एक निरीक्षण ट्रेन में बीते गुरुवार को दोपहर आग लग गई, जिससे क्षेत्र में रेल सेवाएं 1 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना गढ़वा रोड जंक्शन स्टेशन पर हुई, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी के मुताबिक, “शुरुआती जांच से पता चला है कि ट्रेन में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हालांकि, घटना के पीछे की असली वजह विस्तृत जांच के बाद ही पता चल सकेगी।” उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी के अनुसार, निरीक्षण ट्रेन बुधवार को पूर्व-मध्य रेलवे क्षेत्र के धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशन पर पहुंची।

बिश्रामपुर के एसडीपीओ (उप मंडल पुलिस अधिकारी) आलोक कुमार टूटी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों ने आग की लपटों पर काबू पाया। उन्होंने कहा, “राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) आग लगने की वजहों की जांच कर रही है।” रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के कारण टोरी-गढ़वा रोड, गढ़वा रोड-सोननगर और गढ़वा रोड-चोपन खंड पर ट्रेन परिचालन एक घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static