राज्यपाल से फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के शिष्टमंडल ने की मुलाकात, विभिन्न विषयों से संबंधित सौंपा ज्ञापन

Thursday, Oct 17, 2024-02:55 PM (IST)

रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज यानी गुरुवार को फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक शिष्टमंडल ने राजभवन में भेंट की और विभिन्न विषयों से संबंधित ज्ञापन समर्पित किया।

राज्यपाल से शिष्टमंडल ने राज्य में नए उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि की सहज उपलब्धता व रुग्ण उद्योगों के पुनरुद्धार के लिए पहल करने, औद्योगीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए मजबूत कानून-व्यवस्था के लिए कार्रवाई के लिए पहल करने, एचईसी के पुनरुद्धार के लिए व्यापक प्रयास करने का आग्रह किया।

इसके अलावा शिष्टमंडल ने ड्रग्स तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने, मतगणना कार्यों के लिए बाजार समिति की दुकानों/गोदामों के अधिग्रहण से हो रही परेशानी का समाधान के लिए पहल करने का भी आग्रह किया। साथ ही, शिष्टमंडल द्वारा राज्य में उच्च एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों की और स्थापना और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता के लिए पहल करने का आग्रह किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static