Jharkhand Assembly Elections: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया मतदान, लोगों से वोटिंग करने का किया आग्रह
Wednesday, Nov 13, 2024-08:30 AM (IST)
रांची: आज यानी बुधवार को झारखंड की 43 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इसके चलते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के एटीआई में बने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जैसे ही मतदान केंद्र पर पहुंचे, झारखंड पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार सबसे पहले उनका स्वागत किया गया। स्थानीय महिलाओं ने मांदर की थाप और गीत के माध्यम से उनका स्वागत किया। अभिवादन स्वीकार करने के बाद वे बूथ के अंदर गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद उन्होंने सेल्फी पॉइंट पर तस्वीर भी खिंचवाई।
मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मतदाता अधिक से अधिक मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लें। अपने मताधिकार का सही से प्रयोग करें। राज्यपाल ने कहा कि आप सभी ने देखा होगा कि जम्मू कश्मीर में अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने मतदान किया। उन्होंने राज्य के सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि पहले वह मतदान करें दूसरा कोई काम करें। राज्यपाल ने कहा, "देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान एक अहम हिस्सा है, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मत का उपयोग करें। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि 'पहले मतदान, फिर जलपान'।"