लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एके-47 सहित अन्य सामान बरामद

9/11/2020 11:02:00 AM

 

लातेहारः झारखंड के लातेहार जिले में नरेशगढ़ जंगल में गुरुवार को सुरक्षाबलों और प्रतिबंधिक नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। वहीं इस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एके-47 राइफल सहित अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लातेहार जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम जंगल में उग्रवादियों के खिलाफ विशेष तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान नरेशगढ़ जंगल में जेजेएमपी के उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ के बाद अपनी स्थिति के कमजोर होने पर उग्रवादी घने जंगल में फरार हो गए।

वहीं सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बाद में चलाए गये तलाशी अभियान के दौरान एक एके-47 राइफल, एक मैगजीन, एक राइफल, बड़ी संख्या में कारतूस, मोटरसाइकिल, 11 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static