ED ने विधायक प्रदीप यादव के आवास पर की छापेमारी, तलाशी के दौरान मिले कई दस्तावेज

Thursday, Jun 01, 2023-09:24 AM (IST)

रांचीः झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार रात रांची के डोरंडा स्थित विधायक प्रदीप यादव के आवास पहुंचकर उसकी तलाशी ली। ईडी की टीम ने विधायक की मौजूदगी में उनके आवास की तलाशी ली।

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस विधायक यादव बुधवार की शाम रांची पहुंचे। रांची पहुंचने के बाद वह ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे। इसके बाद उनसे ईडी के अधिकारियों ने कुछ देर तक पूछताछ की और उन्हें साथ लेकर उनके डोरंडा के एजी मोड़ आवास पहुंचे। उनके सामने उनके आवास का सील तोड़ा। इससे पूर्व मंगलवार को मनी लॉउंड्रिंग के आरोप में ईडी की टीम ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

छापेमारी के दौरान गड़बड़ी और निवेश से संबंधित कई दस्तावेज मिले है। ईडी ने रांची, दुमका और गोड्डा में छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद  यादव के रांची स्थित आवास को सील कर दिया गया है। बुधवार को ईडी ने उन्हें रांची स्थित कार्यालय बुलाया था। ईडी की टीम को दुमका के मिक्की आर्यन कंस्ट्रक्शन कंपनी के अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा के ठिकाने से 60 लाख रुपए और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static