रिम्स के नए प्रभारी निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से की शिष्टाचार मुलाकात

Wednesday, Jun 07, 2023-07:15 PM (IST)

Ranchi: झारखंड में रांची (Ranchi) की राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के नए प्रभारी निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने आज आवासीय कार्यालय में जाकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की।

इस दौरान रिम्स में बेहतर स्वास्थ्य सेवा बहाल करने के लिए विचार विमर्श किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता ने उम्मीद जताई कि नए निदेशक के आने से रिम्स में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और नए तकनीक और टीम भावना के साथ रिम्स में अच्छा वातावरण मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) का प्रभारी निदेशक आई डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ आर के गुप्ता कोज्ञकल बनाया गया था और उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static