राज्यपाल से आदिवासी छात्र संघ के एक शिष्टमंडल ने की मुलाकात, विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सौंपा ज्ञापन

Friday, Apr 25, 2025-04:43 PM (IST)

रांची: झारखंड के राज्यपाल-सह-झारखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से आदिवासी छात्र संघ, केन्द्रीय समिति, रांची (झारखण्ड) का एक शिष्टमंडल राजभवन में भेंट किया।

शिष्टमंडल ने गुमला जिला अंतर्गत प्रस्तावित विश्वविद्यालय एवं छात्रहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से गुमला में निर्माणाधीन विश्वविद्यालय का नाम 'पंखराज बाबा कार्तिक उरांव विश्वविद्यालय' रखने का आग्रह किया गया है। इसके अतिरिक्त, शिष्टमंडल ने राज्यपाल से राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति तथा विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराए जाने के लिए पहल करने का आग्रह किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static