कोरोना का कहरः जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीजों के लिए 5 हजार बेड बनाने का दिया निर्देश

9/6/2020 4:14:16 PM

रांची: झारखंड में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन हजारों की गिनती में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और कितने ही लोग वायरस से अपनी जान गंवा रहे हैं। इसके चलते जिला प्रशासन ने कोविड मरीजों के लिए 5 हजार बेड तैयार करने का निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार, उपायुक्त छवि रंजन ने इंसीडेंट कमांडर व सिविल सर्जन के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने 5 हजार बैड तैयार करने का निर्देश दिया। रंजन ने कहा कि जो लोग होम क्ववांरटाइन में रह रहे हैं तो उन्हें कोविड टेस्ट के लिए स्वंय अपने खर्च पर कराना होगा।

साथ ही उपायुक्त ने यह भी कहा कि 1 हजार मेडिसिन किट तैयार की जाए ताकि जो लोग होम क्ववांरटाइन में हैं उन मरीजों को किट दी जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static