Dhanbad: बेटे को कॉलेज छोड़ने आए पिता की गोली मारकर हत्या

Thursday, Feb 02, 2023-12:18 PM (IST)

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में कल बीते बुधवार को लगभग 8 बजे बैंक के एक रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उपेंद्र सिंह बुधवार को सुबह 8 बजे जब अपने बच्चे को कॉलेज छोड़ने के लिए पहुंचे उसी दौरान पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार 2 हमलावरों ने उन्हें गोली मारी।

कई बार हो चुका है जानलेवा हमला 
उन्होंने बताया कि घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिंह को अस्पताल पहुंचाया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि मारे गये रिकवरी एजेंट उपेन्द्र सिंह की अपने व्यवसाय के लोगों और रिश्तेदारों से दुश्मनी थी, जिसके चलते उन पर कई बार जानलेवा हमला हो चुका हैं। पुलिस सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static