धनबादः बरातियों से भरी बस पलटने से 2 लोगों की मौत, 10 घायल

Monday, Jul 06, 2020-05:28 PM (IST)

धनबादः झारखंड में धनबाद जिले में शादी की खुशियां 2 पल में ही मातम में बदल गई। जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को बारातियों से भरी गाड़ी के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा दस से अधिक लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि जिले के पूर्वी टुंडी के पोखरिया गांव से एक वाहन पर सवार होकर बाराती गिरिडीह जिले के ताराटांड गांव जा रहे थे। इसी क्रम में धनबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर कमलपुर जंगल के निकट वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दस से अधिक लोग घायल हो गए।

इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static