देवघरः 31 जुलाई तक बढ़े हुए लॉकडाउन के कारण रद्द हुआ ''श्रावणी मेला''

6/28/2020 1:26:04 PM

देवघरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इसके चलते सावन में लगने वाला श्रावणी मेला अब नहीं लगेगा। उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत किसी भी बड़े धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है।

जानकारी के अनुसार, उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि 31 जुलाई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन को लेकर सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। साथ ही उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि इस बार श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर देवघर ना आएं। इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापक प्रचार भी किया जा रहा है। वहीं यदि कोई भी व्यक्ति मना करने के बावजूद धाम में जाने की कोशिश करते हुए पाया गया तो तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था द्वारा उन्हें रोका जाएगा।

बता दें कि इस संबंध में पहले हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसके बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को अपना पक्ष रखने को कहा था। हाईकोर्ट ने सरकार को यह बताने के लिए कहा था कि आज की स्थिति को देखते हुए कांवड़ यात्रा शुरू की जाए या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static