BJP सांसद दीपक प्रकाश ने कहा- कांग्रेस के DNA में लोकतंत्र का हो रहा विरोध

6/26/2022 11:01:56 AM

 

रांचीः झारखंड प्रदेश भाजपा ने आज 25 जून आपातकाल लागू दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया। प्रदेश मुख्यालय सहित सभी जिलों में गोष्ठियों का आयोजन आपातकाल के संदर्भ में युवा पीढ़ी को बताने की द्दष्टि से किया गया। साथ ही आपातकाल के दौरान देश पर थोपी गई तानाशाही का विरोध करते हुए जिन्होंने जेल की सजा काटी, मीसा और डीआईआर जैसी धाराओं में बंदी रहे ऐसे लोगो को सम्मानित भी किया गया।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मीसा बंदी रहे डॉ सूर्यमणि सिंह,पूर्व विधायक रामचंद्र नायक, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश्वर, प्रमोद मिश्र, प्रोफेसर वृजकिशोर मिश्र, पत्रकार अशोक, सूरज मंडल, रामचंद्र केसरी को तथा आपातकाल के दौरान भूमिगत रहकर आंदोलन केलिये कार्य करने वाले राधेश्याम अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, प्रेम मित्तल, डॉ उमाशंकर केडिया, शैलेश सिन्हा, शिवगोविंद पांडेय, अखौरी प्रमोद बिहारी, हितेंद्र जी, धनीनाथ साहू, पृथ्वीचंद मंडल, शशिशेखर द्विवेदी, कमाल खान, भोला जी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश के द्वारा अंगवस्त्र एवम नारियल फल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रदेश भाजपा आज आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ने वाले सभी सेनानियों के सादर वंदन, अभिनंदन करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में लोकतंत्र का विरोध ही रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static