कोरोना पीड़ित शिक्षा मंत्री की बिगड़ी हालत, चेन्नई से बुलाए गए विशेषज्ञ चिकित्सक

10/19/2020 11:56:24 AM

रांचीः कोरोना वायरस से संक्रमित झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत गंभीर हो गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर चेन्नई से उनके इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक बुलाए गए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, स्वयं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अस्पताल जाकर इलाजरत शिक्षा मंत्री महतो के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी चिकित्सकों से ली। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को उनका अच्छी देखाभाल और इलाज का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘फिलहाल महतो की स्थिति ऐसी नहीं है कि उन्हें राज्य से बाहर ले जाया जा सके। हालांकि इस को लेकर प्रयास हो रहा है। चेन्नई के विशेषज्ञ टीम से बात हुई हैं उन्हें सोमवार को यहां आनाथा, लेकिन उनसे तत्काल आने का अनुरोध किया गया है।''

शिक्षा मंत्री के 28 सितंबर को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उन्हें रिम्स के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। लेकिन सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें उनके निर्देश पर बेहतर इलाज के लिए एक अक्टूबर को रांची के ही एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static