स्वच्छ एवं निष्पक्ष उपचुनाव के लिए समन्वय बनाएं अधिकारी: हीरालाल मंडल
Saturday, Oct 17, 2020-05:35 PM (IST)

रांचीः झारखंड के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल ने गुरुवार को कहा कि दुमका एवं बेरमो उप चुनाव को स्वच्छ एवं निष्पक्ष बनाने के लिए पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर काम करें।
मंडल ने निर्वाचन आयोग के सभाकक्ष में चुनाव व्यय निगरानी से संबंधित राज्य स्तरीय समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभाग निर्वाचन से संबंधित रिपोर्ट को ससमय बना ले एवं रिपोर्ट को समर्पित करते समय आपस में समन्वय अवश्य स्थापित करें।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा की उपचुनाव में कोई भी प्रत्याशी अवैध राशि खर्च न कर सके और चुनाव में अनुमान्य सीमा के अंदर वैध तरीके से राशि खर्च करें इसके लिए सभी संबंधित विभाग अपनी नजर बनाए रखें।