कोल इंडिया की इकाई सीसीएल का उत्पादन अप्रैल में 112 प्रतिशत उछला

5/14/2021 1:57:09 PM

रांचीः कोल इंडिया की इकाई सेंट्रल कोलफील्ड्स लि. (सीसीएल) ने कहा कि अप्रैल में उसका उत्पादन 112 प्रतिशत उछलकर 48.4 लाख टन रहा। कंपनी के अनुसार, झारखंड स्थित अनुषंगी कंपनी का उत्पादन पिछले साल अप्रैल में 22.8 लाख टन था।

सीसीएल ने कहा, ‘‘कोल इंडिया लि. की इकाई सेंट्रल कोलफील्ड्स लि. का इस साल अप्रैल में कोयला उत्पादन 112 प्रतिशत बढ़कर 48.4 लाख टन रहा...।'' बयान के अनुसार, कोयला उठाव आलोच्य महीने में 122 प्रतिशत बढ़कर 65.6 लाख टन रहा जो एक साल पहले 2020 के अप्रैल महीने में 29.6 लाख टन था।

सीसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद ने अधिकारियों से कोरोना महामारी में सहयोग के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static