CM हेमंत ने 18 विधायकों को कराया निलंबित, भानु प्रताप ने कहा- आप अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए आपकी फ्लाइट...
Thursday, Aug 01, 2024-04:49 PM (IST)
रांची: विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बीजेपी विधायकों को निलंबित किए जाने पर भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने भड़क गए हैं। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर जमकर खरी खोटी सुनाई।
भानु प्रताप शाही ने लिखा कि "अध्यक्ष जी, हेमंत जी हम सब 18 विधायक को आपने निलंबित किया, क्या आपके निलंबन से अनुबंध कर्मियों की आवाज़, छात्रों की आवाज़, झारखंड की जनता की आवाज बंद हो जाएगी? नहीं कभी नहीं यह आवाज़ भाजपा की नहीं झारखंड के साढ़े तीन करोड़ जनता की है। आप अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए आपकी फ्लाइट क्रैश होने वाली है।"
दरअसल, झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के पांचवे दिन कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बीजेपी के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया है। 2 अगस्त की दोपहर तक बीजेपी के विधायकों को निलंबित किया गया है। निलंबित होने के बाद सभी विधायक सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। निलंबित विधायकों में विरंची नारायण, अनंत ओझा, रणधीर सिंह, नारायण दास, केदार हाजरा, किशुन दास, सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, अमित मंडल, कोचे मुंडा, भानु प्रताप शाही, शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, नीरा यादव, अपर्णा सेनगुप्ता, राज सिन्हा, समरी लाल शामिल हैं।