CM हेमंत ने जन्मदिन के मौके पर 49 पाउंड का काटा केक, अपनी जेल यात्रा को किया याद
Sunday, Aug 11, 2024-11:20 AM (IST)
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बीते शनिवार को 49 वां जन्मदिन मुख्यमंत्री आवास पर उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया गया। इससे पहले हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन और माता रूपी सोरेन से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।
इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ 49वां जन्मदिन 49 पाउंड के केक काटकर मनाया।राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लोग आए हुए थे। मुख्यमंत्री के साथ में सांसद महुआ मांझी कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह और कई विधायक मौजूद थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कार्यकर्ताओं से बारी-बारी से मिल रहे थे। कार्यकर्ता हेमंत सोरेन के साथ सेल्फी भी खिंचवा रहे थे। कोई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फोटो प्रिंट वाले पोशाक पहनकर सीएम आवास के बाहर पहुंचा हुआ है तो कोई तीर धनुष लेकर, कोई ढोल नगाड़े और मांदर के साथ बधाई देने पहुंचा है।
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कहा कि जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं उत्साह और शुभकामनाओं की लंबी कतार लगी हुई है जो बता रहा है कि उन्हें काफी उत्साह हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के साथ तमाम राष्ट्रीय नेता गणों ने जन्मदिन की बधाई दी है, जिनका मैं धन्यवाद करता हूं।
वहीं सोशल मीडिया पर शेयर किए गए तस्वीर पर भावुक होते हुए कहा कि पहले भी हमने जन्मदिन मनाया लेकिन, आज और उस जन्मदिन में बहुत बदलाव देखा गया। इस जन्मदिन के अवसर पर लोगों में जो प्यार और उत्साह दिखा वह बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से मेरे साथ आंख मिचौली की जो खेल खेला गया वह मेरे लिए काफी कष्टदायक था, मुझ पर आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की गई। इन सब के बीच मुझे जो परेशानी हुई उसे मैंने आप सबके बीच साझा किया।