CM हेमंत ने जन्मदिन के मौके पर 49 पाउंड का काटा केक, अपनी जेल यात्रा को किया याद

Sunday, Aug 11, 2024-11:20 AM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बीते शनिवार को 49 वां जन्मदिन मुख्यमंत्री आवास पर उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया गया। इससे पहले हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन और माता रूपी सोरेन से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।

PunjabKesari

इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ 49वां जन्मदिन 49 पाउंड के केक काटकर मनाया।राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लोग आए हुए थे। मुख्यमंत्री के साथ में सांसद महुआ मांझी कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह और कई विधायक मौजूद थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कार्यकर्ताओं से बारी-बारी से मिल रहे थे। कार्यकर्ता हेमंत सोरेन के साथ सेल्फी भी खिंचवा रहे थे। कोई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फोटो प्रिंट वाले पोशाक पहनकर सीएम आवास के बाहर पहुंचा हुआ है तो कोई तीर धनुष लेकर, कोई ढोल नगाड़े और मांदर के साथ बधाई देने पहुंचा है।

PunjabKesari

इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कहा कि जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं उत्साह और शुभकामनाओं की लंबी कतार लगी हुई है जो बता रहा है कि उन्हें काफी उत्साह हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के साथ तमाम राष्ट्रीय नेता गणों ने जन्मदिन की बधाई दी है, जिनका मैं धन्यवाद करता हूं।  

PunjabKesari

वहीं सोशल मीडिया पर शेयर किए गए तस्वीर पर भावुक होते हुए कहा कि पहले भी हमने जन्मदिन मनाया लेकिन, आज और उस जन्मदिन में बहुत बदलाव देखा गया। इस जन्मदिन के अवसर पर लोगों में जो प्यार और उत्साह दिखा वह बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से मेरे साथ आंख मिचौली की जो खेल खेला गया वह मेरे लिए काफी कष्टदायक था, मुझ पर आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की गई। इन सब के बीच मुझे जो परेशानी हुई उसे मैंने आप सबके बीच साझा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static