"CM हेमंत ने बजट को बताया पॉलिटिकल", कहा- केंद्र सरकार को झारखंड पर देना चाहिए ध्यान
Thursday, Jul 25, 2024-10:45 AM (IST)
रांची: यूनियन बजट पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम हेमंत ने कहा कि आप लोगों ने तो देखा ही है कि इस देश का बजट किस तरीके से पेश हुआ और मैं तो कहूंगा कि झारखंड राज्य के दृष्टिकोण से हम इस बजट को देखें तो केंद्र सरकार को झारखंड पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
सीएम हेमंत ने कहा कि जितना झारखंड देता है उसके अपेक्षा कितना हमें क्या मिला, क्या पाया वह सबके सामने है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है बजट जो है उसे बिल्कुल पॉलिटिकल बजट कह सकते हैं। वहीं विपक्ष के द्वारा चुनाव आयोग जाने के सवाल पर सीएम हेमंत ने कहा कि हमारे विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है तो चुनाव आयोग, राजभवन, ईडी, सीबीआई, कोर्ट-कचहरी, यह सब इनका अपना है।
सीएम हेमंत ने कहा कि इस लोकतंत्र का खूबसूरत उदाहरण है। हम लोग बचपन में पढ़ा करते थे शायद आप लोगों ने भी बचपन में निबंध लिखा होगा कि भारत एक विविधताओं का राज्य है विविधताओं से भरा पड़ा है अनेकता में एकता। विपक्ष को यह सारे पसंद नहीं है।