इटारसी रेल हादसे पर CM हेमंत व कल्पना सोरेन का केन्द्र से सवाल, कहा-"आख़िर कब केंद्र इन रोज़ होती रेल दुर्घटनाओं को लेकर चेतेगी?

Tuesday, Aug 13, 2024-02:41 PM (IST)

रांचीः मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेलवे स्टेशन पर बीते सोमवार को बड़ा रेल हादसा हुआ। दरअसल, सोमवार शाम साढ़े छह बजे प्लेटफार्म संख्या दो पर प्रवेश कर रही रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल ट्रेन की दो डिब्बे बेपटरी हो गए। वहीं इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने केन्द्र से सवाल किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं को लेकर मोदी सरकार को घेरा है।

रेल हादसे के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर केन्द्र सरकार के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा है कि "आख़िर कब केंद्र इन रोज़ होती रेल दुर्घटनाओं को लेकर चेतेगी? आखिर आम भारतीयों की जान-माल की सुरक्षा को लेकर इतनी बेपरवाह क्यों है सरकार? इस घटना को लेकर विधायक और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की।

कल्पना सोरेन का रेल मंत्रालय पर तंज 
वहीं कल्पना मुर्मू सोरेन ने रेल मंत्रालय पर तंज कसते हुए लिखा है कि "रेल पटरी से उतर रही है और साथ ही हमारी उम्मीदें भी। क्या रेलवे वाकई किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रही है? बीते कुछ सालों में रेल मंत्रालय की दुर्घटनाओं के प्रति निष्क्रियता और घटिया क्वालिटी के रेल पटरियों का उपयोग के कारण ही इतनी घटनाएं हो रही हैं। अब समय है कि हम आवाज़ उठाएं और सुरक्षित रेल यात्रा की मांग करें।"

बता दें कि इस रेल हादसे में किसी यात्री को कोई क्षति नहीं पहुंची लेकिन कोच और ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद क्षतिग्रस्त कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static