होम क्वारंटाइन में रहते हुए CM हेमंत ने राज्यवासियों को सोशल मीडिया के जरिए दिया ये संदेश

7/9/2020 2:57:22 PM

रांचीः झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर मुख्यमंत्री हैं। इसके चलते आज उन्होंने अपना संदेश झारखण्डवासियों को देने के लिए एक बार फिर से इसे ही साधन के रूप में चुना।

मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर अपने संदेशों का एक वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि जैसा कि आप सभी को मालूम है कि सरकार में मेरे साथी मंत्री तथा झामुमो विधायक कोरोना संक्रमित हुए हैं। इन से मेरी मुलाकात कुछ दिनों पहले हुई थी। इसलिए एहतियात के तौर पर कुछ दिनों के लिए मैं सैल्फ क्वारंटाइन में हूं। कुछ दिनों तक मैं आपसे मुलाकात नहीं कर पाऊंगा। हालांकि, हर जरूरी कार्यो का निष्पादन होता रहेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप मुझसे अपनी बातें रख सकते हैं।

सोरेन ने कहा कि मैं सभी झारखंड वासियों से अपील करता हूं कि सरकारी नियमों और निर्देशों का सख्ती से पालन करें। आप खुद का तथा अपने बहन-बेटी, भाई-बेटे, और बड़े-बुजुर्गों का ख्याल रखें। कोरोना की इस जंग से हमें मिलकर लड़ना है आप से जल्द ही मिलूंगा। आपस में दूरी बनाए रखें, मगर दिलों को जोड़े रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static