मिड-डे मील में खाए दाल-चावल व आलू की सब्जी, कुछ देर बाद बच्चों की बिगड़ने लगी तबीयत; 1 बच्ची ने तोड़ा दम

Saturday, Mar 29, 2025-11:46 AM (IST)

Chaibasa News: झारखंड के चाईबासा (Chaibasa) में मिड-डे-मील (Mid-day Meal) खाने से बच्चों में फूड प्वाइजनिंग हो गई जिससे 1 बच्ची की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जेटेया पंचायत स्थित नयागांव का है। बताया जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालय नयागांव ओड़िया स्कूल में मिड-डे मील सभी बच्चों को दाल-चावल और आलू की सब्जी परोसी गई। मिड-डे मील खाने के कुछ देर बाद बच्चों में फूड प्वाइजनिंग हो गई। बच्चों को उल्टी और दस्त होने लगे। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां 6 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं, अन्य बच्चों का इलाज जारी है। एक बच्चे की स्थिति गंभीर होने पर उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static