श्रम मंत्री बोले- चोरकारी पॉवर ग्रिड से चतरा वासियों को मिलेगी बिजली के संकट से निजात

1/10/2021 3:31:47 PM

 

चतराः झारखंड के चतरा जिला वासियों की चिर-प्रतिक्षित चोरकारी पावर ग्रिड की सौगात जल्द ही मिलने वाली है। राज्य के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शनिवार को कहा कि मार्च के बाद चतरा वासियों को जिले में व्याप्त बिजली संकट से पूरी तरह मुक्ति मिलेगी।

मार्च महीने में जिले की अति महत्वाकांक्षी चोरकारी पावर ग्रिड की शुरुआत हो जाएगी। ग्रिड का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। मंत्री ने कहा है कि पावर ग्रिड के उद्घाटन के बाद चतरा जिला मुख्यालय को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 20 से 22 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था को मूर्त रूप दिया जाएगा।

गौरतलब है कि झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने करीब 100 करोड़ की इस अति महत्वाकांक्षी योजना की आधारशिला तकरीबन 10 वर्षों पूर्व रखी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static