Chaibasa Naxal: सुरक्षाकर्मियों का बड़ा एक्शन, माओवादियों के दो शिविर किए नष्ट; हथियार और गोला-बारूद बरामद

Wednesday, Feb 26, 2025-09:06 AM (IST)

Chaibasa: सुरक्षाकर्मियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक प्रतिबंधित माओवादी संगठन (Naxalite In Chaibasa) के दो शिविरों को नष्ट कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

खुफिया सूचना के तहत की कार्रवाई।। Naxalite In Chaibasa

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित टोंटो वन्य क्षेत्र में घटी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के सदस्यों ने जंगलों में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद छिपाकर रखा है। उन्होंने बताया कि इसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला पुलिस बल के सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार को वन क्षेत्र के नजदीक स्थित सरजमबुरू, तुंबाहाका, पूर्ति टोला और जिमकीकिर गांवों में तलाशी अभियान चलाया। 

हथियार और गोला-बारूद बरामद ।। Naxalite Weapon Recovered

एसपी ने बताया कि अभियान के दौरान कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों को जिमकीकिर जंगल में माओवादियों के दो शिविर मिले, जिन्हें नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी दल ने एक एम-16 राइफल, पांच 303 बोल्ट एक्शन राइफल, एक फैक्टरी निर्मित एयर गन, एम-16 राइफल की दो मैगजीन, बोल्ट एक्शन राइफल की पांच मैगजीन, 315 बोर राइफल की तीन मैगजीन, 315 बोर राइफल के 267 कारतूस, 303 बोल्ट एक्शन राइफल के 227 कारतूस, अन्य आग्नेयास्त्रों के कारतूस, तीन वायरलेस सेट और अन्य सामान बरामद किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static