रामगढ़ में 3 अज्ञात अपराधियों ने की CCL कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
Wednesday, Aug 10, 2022-11:59 AM (IST)

रामगढ़: रामगढ़ जिले की सेंट्रल सौंद्रा कॉलोनी में मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के 40 वर्षीय एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कर्मचारी की पहचान अमित बख्शी के रूप में हुई है, जो सोमवार रात एक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने क्वार्टर की ओर जा रहा था, तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पतरातू के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सीसीएल के बरका-सयाल क्षेत्र में तैनात बख्शी की सेंट्रल सौंद्रा आवासीय कॉलोनी के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने कहा, ‘‘हम बदमाशों का पता लगाने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।''