धनबाद : बलियापुर में बड़ा हादसा, कार और बाइक की टक्कर....उड़े परखच्चे; मंजर देख सहमे लोग

Tuesday, Jan 06, 2026-01:53 PM (IST)

धनबाद: झारखंड के धनबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। वहीं इस हादसे में एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मंगलवार बलियापुर थाना क्षेत्र का है। घायल युवक की पहचान जोड़ापोखर थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय धीरज कुमार के रूप में हुई है जो कि एक लोन रिकवरी एजेंट है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए। लोन रिकवरी एजेंट धीरज कुमार बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे में धीरज कुमार के पैर में फ्रैक्चर हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को तत्काल धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इधर हादसे की जानकारी मिलते ही बलियापुर थाना के एएसआई अनिल कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने  दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static