Burning Train in Sahibganj: रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, 1 बोगी जलकर खाक

Friday, Mar 10, 2023-05:22 PM (IST)

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में बड़ा हादसा होते- होते रह गया जहां रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की पुरानी बोगी में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने महान समाज सेविका सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर की श्रद्धांजलि अर्पित

आग की चपेट में आने से ट्रेन की बोगी जलकर राख

मामला जिले के रिफ्यूजी कॉलोनी के पास रेलवे स्टेशन का है। बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार की शाम को खड़ी ट्रेन की 3 बोगी में से एक बोगी में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेन से निकलता धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने 2 बाेगियों को किसी तरह अलग किया, जिससे वे 2 बोगियां बच गई। वहीं, दमकल विभाग के आने तक आग की चपेट में आई बोगी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें- पलामू में शुरू होने जा रहा है इप्टा का 15 वां राष्ट्रीय सम्मेलन, भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर कार्यक्रम में करेंगी शिरकत

पुलिस कर रही है मामले की जांच

ट्रेन में आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि ट्रेन में लगी आग से रेलवे को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static