Border 2 Release in Jharkhand: रांची में बॉर्डर 2 हिट! फिल्म को लेकर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स; हाउसफुल थिएटर और तालियों से गूंजे हॉल

Friday, Jan 23, 2026-06:32 PM (IST)

Border 2 Release in Jharkhand: देशभर के साथ-साथ झारखंड की राजधानी रांची में भी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रांची के कई सिनेमाघरों में फिल्म के सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। सनी देओल के दमदार जोश और वरुण धवन की हल्की-फुल्की कॉमेडी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। फिल्म देखकर बाहर निकल रहे लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इमोशन और कॉमेडी का बेहतरीन मेल

रांची के हीनू स्थित आईनॉक्स सिनेमा हॉल में फिल्म देखकर निकले प्रदीप ने बताया कि वे खुद एक फौजी हैं और फिल्म के कई सीन देखकर उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने कहा कि फिल्म का हर इमोशनल सीन बहुत असरदार है। वरुण धवन की एक्टिंग पर भले ही कुछ लोग सवाल उठा रहे हों, लेकिन उनकी कॉमिक टाइमिंग फिल्म को हल्का और मजेदार बनाती है। अगर कॉमेडी नहीं होती, तो फिल्म काफी गंभीर हो जाती।

युवाओं में जोश भर देगी फिल्म

दर्शक उत्कर्ष ने फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह ऐसी फिल्म है जिसकी आवाज लाहौर तक जाएगी। फिल्म युवाओं में देशभक्ति का जोश भरती है। उन्होंने कहा कि फिल्म के गाने भी काफी अच्छे हैं। खासतौर पर क्लासिक गाना ‘संदेशे आते हैं’ को विशाल मिश्रा, अरिजीत सिंह, दलजीत और सोनू निगम की आवाज में सुनना संगीत प्रेमियों के लिए खास अनुभव है। उत्कर्ष ने फिल्म को 10 में से 10 अंक दिए।

कुछ कमियां भी आईं सामने

वहीं, दर्शक संदीप ने कहा कि फिल्म और बेहतर हो सकती थी। उनके अनुसार अहान शेट्टी की एक्टिंग ठीक-ठाक रही, लेकिन एक्सप्रेशन में वे थोड़ा कमजोर नजर आए। यही बात कुछ हद तक वरुण धवन पर भी लागू होती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर गाने नए होते तो फिल्म और बेहतर बनती। पुराने गानों को दोहराया गया है। संदीप ने फिल्म को 10 में से 7 अंक दिए।

सनी देओल का जोश बना फिल्म की जान

दर्शक निवेदिता ने फिल्म को बेहद इमोशनल और दिल को छू लेने वाली बताया। उन्होंने कहा कि रांची में यह फिल्म पूरी तरह हिट साबित हो रही है। खासतौर पर सनी देओल ने जिस जोश और ऊर्जा के साथ काम किया है, वह देखने लायक है। इस उम्र में भी उन्हें देखकर लगता है जैसे कोई असली फौजी देश की रक्षा कर रहा हो। उन्होंने अपने किरदार के लिए खूब मेहनत की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static