Bokaro News... तेनुघाट डैम के 4 रेडियल गेट खुले, द्वार खुलने से उफान पर दामोदर नदी

Saturday, Aug 03, 2024-02:18 PM (IST)

बोकारो:बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बोकारो जिला के तेनुघाट डैम के 4 रेडियल गेट को शनिवार सुबह 10 बजे खोल दिया गया है।तेनुघाट बांध प्रमंडल बोकारो के सहायक अभियंता मंगल देव सिंह ने बताया कि डैम का जलस्तर 583 फीट हो चुका है जिस कारण चार रेडियल गेट को खोला गया है। इसके बाद रेडियल गेट से 30000 क्यूसेक पानी का बहाव हो रहा है।  

मंगल देव सिंह ने बताया कि जिस तरह से डैम में 30 से 40000 हेक्टेयर मीटर पानी आ रहा है। इसके कारण हो सकता है कि अन्य 2 गेटों को भी खोलने की संभावना बन रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 4 गेट को थोड़ा अधिक खोलने पर 40000 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज होगा। वहीं प्रशासन की तरफ से नदी मे जाने वाले को हिदायत दी गई है कि अपने जानवरों सहित कोई भी व्यक्ति नदी में न जाए जिससे कोई नुकसान हो।

बता दें कि डैम का गेट खुलने से दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में डैम का पानी दामोदर में जाने से नदी अपना रौद्र रूप दिखा सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static