Jharkhand News: बीआईटी सिंदरी केम्पस बना रणक्षेत्र, सीनियर छात्रों ने की जूनियर छात्रों की पिटाई; आधा दर्जन से अधिक घायल

Tuesday, May 13, 2025-03:12 PM (IST)

झरिया(नीरज कुमार): धनबाद जिले के प्रतिष्ठित सिंदरी बीआईटी सोमवार रात को युद्धक्षेत्र बन गया। सीनियर छात्रों ने रैगिंग को लेकर जूनियर छात्रों को जमकर पीटा। सीनियर छात्रों ने रैगिंग को लेकर जमकर उत्पात मचाया। केम्पस के अंदर जूनियर छात्रों की सीनियर छात्रों ने लाठी डंडे,हॉकी, ईट आदि से बेहरहमी से पिटाई की। सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के रूम होस्टल में घुसकर पिटाई की। 

संस्थान को छोड़ जूनियर छात्र भाग रहे घर

बताया जा रहा है कि जूनियर छात्रों के लेपटॉप, मोबाइल, बेड, फर्नीचर की तोड़फोड़ की गई । घटना में आधा दर्जन छात्र घायल हुए है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। घटना से जूनियर छात्रों में भय डर का माहौल है। कई छात्र होस्टल को छोड़ घर भागे आये है। बताया जा रहा है कि कई छात्रों ने जंगल मे देर रात छुपकर अपनी जान बचाई है। अब बीआइटी सिंदरी प्रबंधन अनुशासन हीनता करने वाले छात्रों पर एक्शन के मूड में है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static