विस चुनाव से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, के. रवि कुमार ने अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव को किया सस्पेंड

Monday, Nov 11, 2024-05:04 PM (IST)

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया है। के रवि कुमार ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में सभी प्रत्याशियों को समान अवसर प्राप्त हो, इसके लिए कृत संकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है।

के रवि कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल के प्रति किसी भी प्रकार के पक्षपात अथवा किसी को विशेष संरक्षण से सम्बन्धित पाए जाने पर निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज सोमवार को कार्यालय परिसर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रभारी/ सदस्यों के साथ बातचीत के क्रम में संजय प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से सेवा से निलंबित किया गया है।

के रवि कुमार ने कहा कि संजय प्रसाद श्रीवास्तव को निलंबित करते हुए इनकी सेवा कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, रांची को वापस करने का निर्देश दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static