"पाकुड़ में रामनवमी जुलूस पर रोक लगाना हेमंत सरकार की हिन्दू-विरोधी मानसिकता", चंपई सोरेन का निशाना

Monday, Apr 07, 2025-05:54 PM (IST)

Jharkhand News: बीते रविवार को पूरे देश में रामनवमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वहीं पाकुड़ में जिला प्रशासन द्वारा रामनवमी जुलूस निकालने पर रोक लगाने पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा।

"सरकार किस को खुश करने के लिए रामनवमी के जुलूस पर रोक लगा रही है"
चंपई सोरेन ने कहा कि सभी जाति धर्म और समुदाय को अपना पर्व मनाने का अधिकार है। फिर यह सरकार किस को खुश करने के लिए रामनवमी के जुलूस पर रोक लगा रही है। चंपई ने आगे कहा कि पहले आदिवासियों के साथ यह सरकार वैमनस्ता कर रही थी अब तो मूल वासियों पर भी प्रहार करना शुरू कर दिया। यह चिंता का विषय है। पाकुड़ में रामनवमी जुलूस पर रोक लगाना राज्य सरकार की हिन्दू-विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

चंपई सोरेन ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठी और धर्म परिवर्तन हमारे समाज की संख्या को कम कर रहा है। ऐसे में जो हमारे समाज को तोड़ रहा है उसे आरक्षण का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। इसलिए हम सभी को मिलकर इसका पुरजोर विरोध करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static