स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हेमंत सरकार सजग

10/7/2021 3:12:34 PM

 

रांचीः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सजग है और वैश्विक महामारी की चुनौती से निपटने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

गुप्ता ने आज राजधानी के रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर के प्रथम तल पर नवनिर्मित सेंट्रल लैबोरेटरी सहित राज्यस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी 50 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण समारोह के मौके पर कहा कि राज्यवासियों के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है और विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को लेकर कई योजनाओं को प्रारंभ किया जा रहा है। कोरोना जैसी महामारी में राज्य सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद अन्य राज्यों के बनिस्पत बेहतर कार्य किया है साथ ही थर्ड वेब को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पूरी तरह से सजग हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड के बचाव, रोकथाम तथा इलाज के लिए ठीक है राज्य के 19 जिलों के 27 स्थलों पर पीएम केयर फंड के तहत जहां 27 पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया गया है। 

वहीं जनसमुदाय को रक्त संबंधित सभी तरह की सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये रिम्स में सेंट्रल लैबोरेटरी का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि कोबास 6800 लैब की स्थापना होने से कोविड-19 के आरटी पीसीआर सैंपल की जांच हर दिन 1200 से ज्यादा हो सकेगी। साथ ही न्यू ट्रॉमा सेंटर के प्रथम तल पर 256 स्लाईस सीटी स्कैन के अधिष्ठापन से हाइ क्वालिटी ब्रेन कोरोनरी, एनजीओग्राफी के अलावा लंग्स एनलाईिसस का स्कैन की सुविधा भी मरीजों को मिल सकेगी।0


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static